नज़र का तो काम ही होता है लगना फिर कहते है नज़र लग गयी


कहते है नज़र लग गयी है , या नज़र खा गयी  ...

क्या सच मे ऐसा होता है की नज़र लगती है , लोग फेसबुक ट्विटर पे अपनी नए बच्चे की फोटो डालते है कार खरीदते है और फोटो डालते है , घूमने जाते है फोटो डालते है हवाई यात्रा करते है फोटो डालते है , हर किसी चीज की फोटो डालते है नयी साडी, नयी ड्रेस, नयी गाडी पुरे परिवार के साथ घूमने गए उसकी फोटो

पहले ज़माने मे ऐसा कहते थे की पड़ोस मे भी खबर न लगे और चुपचाप काम करते थे अब आज के जमाने मे सब के सामने धूम धाम से अपने सारे शॉक और अपने मौज की मस्ती की खबर देते है फिर सभी कहते है की नज़र लग गयी ,

अगर ऐसा है तो इससे कैसे बच सकते है क्या हो जिससे हमको नज़र न लगे , और हमारे परिवार मे खुशहाली बनी रहे , कोई बीमार न पड़े किसी के भी हाथ पैर मे छोटी छोटी चोट न लगे , सारे काम सिद्ध हो जाये , कभी भी कोई रुकावट न आये I
व्यक्ति अगर पढ़ा लिखा होगा तो मेरी इन बातो को नहीं मानेगा लेकिन जैसे ही उसके सारे काम ख़राब होंगे काम मे रुकावट आएँगी तुरंत किसी पैसे वाले पंडित के पास भागेगा और उसको खूब दिल खोल कर डराने के पैसे देगा  जबकि इसमें डरने की कोई बात नहीं है बस नज़र लगने का खेल है सब , जरा सी सावधानी बरते और नज़रो से बचे

हिंदुस्तान मे किसी भी गली मोहल्ले मे चले जाओ किसी भी घर मे जाओ चाहे हिन्दू के या मुस्लिम के सिख के या ईसाई के सबके घर मे पुरानी औरतें ये सब तरीके जानती है बस अंधविश्वास मे मत फसना

नज़र उतारने के उपाय


  1. पानी से नज़र सबसे ज्यादा जल्दी उतरती है एक लोटे या गिलास  मे जल लेके उसमे एक चुटकी चीनी  मिला कर किसी के भी सामने ७ बार उसारने के बाद उसको घर के बाहर दरवाजे से हट के फैंक दे या तिराहे पर
  2.  लाल मिर्च से नज़र सबसे तेज़ी से उतरती है 
  3. नमक से नज़र उतार के सीधे टॉयलेट मे जाके फैक दे और पानी से नमक को बहा दे 
  4. सरसो के तेल मे रुई की बत्ती बना के डुबो कर नज़र उतार के जला दो
ज्यादा हालात ख़राब हो तो सबसे अचूक उपाय है हल्दी की गाँठ लेके उसको उसार के अख़बार या कागज़ पे पीस लो और उसको घर के बाहर गेट के पास फैला दो  

इन सब उपाय मे सिर्फ एक बात घ्यान रखने की होती है की जब भी नज़र उतार के आप जाते हो बस पीछे मुड़  के नहीं देखो अब चाहे इसको अंधविश्वास मनो या फिर कोई साइकोलॉजी

Comments

Popular posts from this blog

top Free classifieds websites in world

Best Real Estate Property web portals in india

Best Marriage Sites In India