शिव जी हो गए गायब
सपने तो हम सब देखते है लेकिन आज कल मुझे ऐसे सपने आने लग गए है जो जल्दी ही सच हो जाते है क्या पता ये सब क्या हो रहा है ये तो सिर्फ भगवान ही जनता है लेकिन मेरा मनना है की इस कलियुग मे जल्दी ही कोई ऐसा परिवर्तन होने वाला है जो हम सब के लिए एक चमत्कार या फिर कोई अनहोनी होने वाली है
पिछले तीन बार से एक ही तरह का सपना मुझे बहुत विचलित कर रहा है , मैंने अपने सपने मे देखा की मेरे घर के पास ही ६०० साल पुराना शिव जी का मंदिर है और वहां शिव जी शिवलिंग के रूप मे विराजमान है लेकिन जैसे ही मैंने जल भरा नल से और मे बढ़ा चढाने के लिए तो हमारे महादेव जी गायब हो गए है और उनके शिव लिंग की जगह शिव जी वहां पे नहीं है मे बहुत ही परेशान सा होकर उनको ढूंढ रहा हु लेकिन शिव लिंग ही नहीं मिल रहा है और ऐसा सिर्फ हमारे यहाँ ही नहीं सभी जगह ऐसा हुआ पुरे शहर मे शिव लिंग ही गायब हो गए है
पिछले तीन बार से एक ही तरह का सपना मुझे बहुत विचलित कर रहा है , मैंने अपने सपने मे देखा की मेरे घर के पास ही ६०० साल पुराना शिव जी का मंदिर है और वहां शिव जी शिवलिंग के रूप मे विराजमान है लेकिन जैसे ही मैंने जल भरा नल से और मे बढ़ा चढाने के लिए तो हमारे महादेव जी गायब हो गए है और उनके शिव लिंग की जगह शिव जी वहां पे नहीं है मे बहुत ही परेशान सा होकर उनको ढूंढ रहा हु लेकिन शिव लिंग ही नहीं मिल रहा है और ऐसा सिर्फ हमारे यहाँ ही नहीं सभी जगह ऐसा हुआ पुरे शहर मे शिव लिंग ही गायब हो गए है
इनके दर्शन मात्र से ही सारे दुःख दूर हो जाते है ये है नीलकंठ महादेव ६०० साल से ज्यादा पुराने शिव
Comments
Post a Comment